Back to news
LSG vs PBKS IPL 2025, Lucknow Weather & Pitch Report: एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रन बरसाएंगे लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज
@Source: latestly.com
Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2025) मैच का 13वां मुकाबला 1 अप्रैल(मंगलवार) को लखनऊ( Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम(Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरपूर हैं. अच्छी खबर यह है कि दोनों टीमों को फिलहाल किसी भी खिलाड़ी की चोट की चिंता नहीं है, जिससे उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनने में आसानी होगी. यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में हार के साथ शुरुआत की थी. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ LSG को सिर्फ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर अपने अभियान की पहली जीत दर्ज की.
वहीं, दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने इस सीजन की शुरुआत नई कप्तानी के साथ शानदार तरीके से की. श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में PBKS ने अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस को हराकर जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की. अब लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी.
लखनऊ का मौसम रिपोर्ट(Lucknow Weather Updates)
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे शुरू होगा. फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होने की उम्मीद है. दिन के समय लखनऊ का तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जो खिलाड़ियों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. हालांकि, रात में तापमान घटकर 25 से 28 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा, जिससे खेल के दौरान हल्की राहत मिल सकती है.
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट(Ekana Cricket Stadium Pitch Report)
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को आमतौर पर धीमी और कम उछाल वाली माना जाता है. अन्य भारतीय पिचों की तुलना में यहां स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में मुश्किल होती है. इसी कारण, इस मैदान पर लो-स्कोरिंग मुकाबले ज्यादा देखे जाते हैं. पिच समय के साथ और धीमी हो जाती है, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इसी वजह से, जो भी टीम टॉस जीतेगी, उसके लिए पहले बल्लेबाजी करना एक फायदेमंद विकल्प हो सकता है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स में से कौन सी टीम इस चुनौतीपूर्ण पिच पर बेहतर प्रदर्शन कर पाती है.
Related News
10 Apr, 2025
Lovlina Borgohain Considering Change In . . .
29 Mar, 2025
Though injury troubles, World Cup ambiti . . .
21 Mar, 2025
Mauricio Pochettino and U.S. suffer big . . .
09 Apr, 2025
Arsenal outclass Madrid 3–0 in Champions . . .
05 Apr, 2025
Canada clinches semifinal spot at World . . .
04 May, 2025
Legendary golfer Jim Dent dies aged 85
27 Mar, 2025
Sources: Brazil set to decide Dorival's . . .
30 Mar, 2025
I went to The 1958 and FC United anti-Gl . . .