Back to news
Virat Kohli IPL Stats Against CSK: आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आंकडे़
@Source: latestly.com
Chennai Super Kings Cricket Team vs Royal Challengers Bengaluru Cricket Team, IPL 2025 8th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का आठवां मुकाबला आज यानी 28 मार्च चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट टीम (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिकेट टीम (RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कर रहे हैं. जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोरकार्ड
इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत मिली थी. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अपनी पहली जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होगी. फिलहाल विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में है और उनका सीएसके के खिलाफ प्रदर्शन भी दमदार रहा है. चलिए विराट कोहली के आईपीएल इतिहास में सीएसके के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
सीएसके के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन
आरसीबी के घातक बल्लेबाज विराट कोहली को सीएसके के खिलाफ बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है. सीएसके के खिलाफ विराट कोहली ने पहला मुकाबला साल 2008 में खेला था. सीएसके के खिलाफ विराट कोहली ने 33 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 32 पारियों में 37.61 की औसत और 126.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,053 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने नाबाद 90 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 अर्धशतक भी लगाए हैं. आरसीबी की टीम ने सीएसके के खिलाफ जो आखिरी मुकाबला खेला था. उस मैच में विराट कोहली ने महज 29 गेंदों में 47 रन बनाए थे.
सीएसके के गेंदबाजों के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा के खिलाफ 145 गेंदों में 157 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली 3 बार आउट हुए हैं. आर अश्विन के खिलाफ विराट कोहली ने 145 गेंदों में 179 रन बनाए हैं. इस बीच अश्विन महज एक बार विराट कोहली को आउट किया हैं. सैम करन ने विराट कोहली को दो बार आउट किया हैं. विराट कोहली ने सैम करन के खिलाफ 54 गेंदों में 94 रन बनाए हैं.
इन टीमों के खिलाफ विराट कोहली ने बनाए हैं 1 हजार से ज्यादा रन
आईपीएल इतिहास में विराट कोहली चार टीमों के खिलाफ 1 हजार से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. सीएसके के अलावा विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ यह अनोखा कारनामा किया है. इस मामले में डेविड वार्नर और रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं. डेविड वार्नर ने केकेआर और पंजाब किंग्स तो रोहित शर्मा ने केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है. इसी तरह शिखर धवन ने सीएसके के खिलाफ यह कारनामा किया है.
आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन
बता दें कि आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने साल 2008 में अपना पहला मुकाबला खेला था. आईपीएल में 253 मैच की 245 पारियों में विराट कोहली ने 38.95 की औसत से 8,063 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रन रहा है.इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 8 शतक और 56 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 132.15 की रही है.
Related News
22 Mar, 2025
Sports News | Jacob Bridgeman Leads Vals . . .
04 Apr, 2025
Trump fires NSC officials a day after fa . . .
18 Apr, 2025
Ditch the golf and ‘seas’ the day in Fif . . .
25 Mar, 2025
Tiger Woods' Request Mercilessly Clowned . . .
31 Mar, 2025
2025 Dacia Bigster review: Quick drive
19 Apr, 2025
Kilmar Ábrego García ‘traumatized’ by th . . .
06 Apr, 2025
What Are Carbon-Plated Running Shoes? An . . .
24 Mar, 2025
Charlton defends her crown