Back to news
RECAP : नागपुर हिंसा, पीएम मोदी, मणिपुर, विराट कोहली से जुड़े भ्रामक दावे
@Source: thequint.com
नागपुर हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर किए जा रहे सांप्रदायिक दावों का सिलसिला जारी है. कभी गाजीपुर के वीडियो को नागपुर में हो रहे मुसलमानों के बहिष्कार का बताकर शेयर किया जा रहा है, तो कहीं इंडोनेशिया के वीडियो को उत्तराखंड में प्रशासन की तरफ से गिराई गई मस्जिद का बताकर. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर भी इस हफ्ते भ्रामक दावे किए गए. द क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ लगातार इन दावों की पड़ताल कर रही है. हमारे इस वीकली राउंडअप में जानिए इन सभी दावों का सच. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग मुसलमानों का बहिष्कार करने और महापंचायत बुलाने की बात करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो नागपुर का है जहां हाल ही में भड़की हिंसा के बाद यह फैसला लिया जा रहा है.यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो नागपुर का नहीं बल्कि दिल्ली के गाजीपुर का है.वायरल वीडियो नागपुर में हुई हिंसा से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.वायरल वीडियो में लोग दिल्ली के गाजीपुर में रोहित गुर्जर नाम के युवक की हत्या के खिलाफ दिल्ली के गाजीपुर में 'महापंचायत' बुलाने का ऐलान कर रहे हैं. पूरी रिपोर्ट यहां देखें स्कूल में होती बच्चे की पिटाई का यह वीडियो UP नहीं Tunisia का हैसोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जा रही है जिसमें लोग एक पत्थर के खंभे के चारों ओर खड़े हैं, जिसकी चारदीवारी छोटी और गोल आकर की है. इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह इस्लामिक धार्मिक स्थल मक्का में लगी शिवलिंग की फोटो है.नहीं, यह इस्लाम में शैतान या शैतान को दर्शाने वाले तीन स्तंभों में से एक को दर्शाता है, जिस पर हज यात्री अनुष्ठान के तौर पर पत्थर फेंकते हैं.पोस्ट का अर्काइव यहां देखें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मॉरीशस में स्वागत किया जा रहा है. वीडियो में एक म्यूजिक ग्रुप कथित तौर पर महंगाई और बढ़ती कीमतों पर बना व्यंग्यात्मक गीत 'महंगाई डायन खाए जा रही है' गा रहा है.नहीं, यह दावा झूठा है क्योंकि यह वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में मॉरीशस के एक म्यूजिक ग्रुप द्वारा पीएम मोदी के लिए गाय गया पारंपरिक 'बिहारी' स्वागत दिखाया गया है.पूरी पड़ताल यहां देखें एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सफेद और हरे रंग की गुंबद वाली इमारत को ध्वस्त किया जा रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तराखंड में एक मस्जिद को ध्वस्त करने का है.इस वीडियो का उत्तराखंड या भारत के किसी अन्य राज्य से कोई संबंध नहीं है.यह घटना इंडोनेशिया की है. इसमें इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत के हिबिस्क फैंटेसी पुंकाक में एक बिल्डिंग को ध्वस्त होते हुए दिखाया गया है.पूरी पड़ताल यहां देखें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं सड़क पर लेटकर सेना की गाड़ियों का रास्ता ब्लॉक कर रहीं हैं. इस वीडियो को मणिपुर का हालिया वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है.नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि अप्रैल 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 30 अप्रैल 2024 को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के कुंबी पुलिस स्टेशन में घटी थी.पूरी पड़ताल यहां देखें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नीले रंग के ट्रॉली बैग के इर्द-गिर्द भारी भीड़ दिखाई दे रही है. इसे पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.वीडियो में दावा किया गया है कि अकरम नाम के एक युवक ने पश्चिम बंगाल में एक हिंदू लड़की को शादी का झांसा दिया और बाद में उसकी हत्या कर दी और उसके शव को ट्रॉली बैग में डाल दिया.यह वीडियो कोलकाता के कुमारटुली का है. यह मामला दो महिलाओं द्वारा अपनी एक महिला रिश्तेदार की हत्या का था. यह वीडियो उस समय शूट किया गया था जब वे नीली ट्रॉली को नदी में फेंकने की कोशिश कर रही थीं और भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया था.पूरी पड़ताल यहां देखें कुणाल खेमू और सोहा अली खान की यह फोटो हालिया नहीं 5 साल पुरानी हैसोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और कुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) मेले के दौरान मशहूर हुईं मोनालिसा की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में विराट कोहली और मोनालिसा को ट्रॉफी पकड़े हुए दिख रहे हैं. पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर असली है और यह मोनालिसा और विराट कोहली की मुलाकात की है.यह तस्वीर असली नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाई गई है. विराट कोहली और मोनालिसा के मिलने की अब तक कोई खबर रिपोर्ट नहीं की गई है.पूरी पड़ताल यहां देखें सऊदी के मक्का में मौजूद 'मक्केश्वर महादेव' की नहीं है यह वायरल फोटो(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
Related News
16 May, 2025
Experts emphasise pivotal roles of power . . .
02 May, 2025
Three burning questions for 2025 Bills
26 Mar, 2025
We are almost there: One-time AFCON winn . . .
10 Apr, 2025
Partisan politics in sports is dangerous . . .
28 Jun, 2025
Дождливый июнь: в Даугавпилсе выпало поч . . .
22 Feb, 2025
Inside Look: Toscana Resort Castelfalfi . . .
14 Mar, 2025
Tom Hiddleston Shines in 'The Life of Ch . . .
18 Apr, 2025
The One Piece anime has only been back f . . .